हुबली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा राज्य में सत्ता में आने पर सभी परिवारों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधी चुनावी वादे को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना और तर्कहीन’’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस की इस घोषणा से पता चलता है कि ‘‘वे चुनावी होड़ में कितने निम्न स्तर पर पहुंच गये हैं.’’
बोम्मई ने पत्रकारों से कहा कि यह एक गैर-जिम्मेदाराना और तर्कहीन फैसला है. वे (कांग्रेस) हताश हैं. इसलिए वे ऐसी घोषणा कर रहे हैं. कांग्रेस से ऐसी कई और घोषणाओं की उम्मीद है. कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया था कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर वह राज्य के हर घर को प्रत्येक महीने 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी.
बेलगावी में बस से राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरुआत करते हुए कांग्रेस ने जनता को अपनी ‘‘पहली गारंटी’’ के तौर पर नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया था. कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. सोर्स- भाषा