अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में बनी सहमति, परिजनों के मांगे मान लिए जाने के बाद धरना किया गया समाप्त

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में बनी सहमति, परिजनों के मांगे मान लिए जाने के बाद धरना किया गया समाप्त

जोधपुर : जोधपुर का बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्या मामले में आखिरकार सरकार और परिजनों के बीच समझौता हो गया है. राज्य सरकार ने CBI से जांच की मांग को स्वीकार कर लिया है.

परिजनों को राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधि मिलकर 51 लाख का आर्थिक सहयोग करेंगे. DCP पश्चिम को जोधपुर से रवाना किया जाएगा. मृतका के पुत्र को संविदा पर नौकरी देने का भी निर्णय हुआ. 

परिजनों के मांगे मान लिए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया. विधायक भैराराम सियोल, देवेंद्र जोशी ने समझौते की आधिकारिक घोषणा की गई है.