जोधपुर : जोधपुर का बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्या मामले में आखिरकार सरकार और परिजनों के बीच समझौता हो गया है. राज्य सरकार ने CBI से जांच की मांग को स्वीकार कर लिया है.
परिजनों को राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधि मिलकर 51 लाख का आर्थिक सहयोग करेंगे. DCP पश्चिम को जोधपुर से रवाना किया जाएगा. मृतका के पुत्र को संविदा पर नौकरी देने का भी निर्णय हुआ.
परिजनों के मांगे मान लिए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया. विधायक भैराराम सियोल, देवेंद्र जोशी ने समझौते की आधिकारिक घोषणा की गई है.
जोधपुर का बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्या मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 19, 2024
आखिरकार सरकार और परिजनों के बीच हुआ समझौता, राज्य सरकार ने CBI से जांच की मांग को किया स्वीकार...#Jodhpur #CBI #AnitaChoudhary #Murdercase @CBIHeadquarters @JodhpurDm @CP_Jodhpur pic.twitter.com/nXbIkYE6NP