बीसलपुर बांध में बन रहे लगातार रिकॉर्ड, जून और जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश का बना था रिकॉर्ड 

बीसलपुर बांध में बन रहे लगातार रिकॉर्ड, जून और जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश का बना था रिकॉर्ड 

जयपुर: बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. बीसलपुर बांध में लगातार रिकॉर्ड बन रहे है. जून और जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बना था. अगस्त में अब तक की सबसे कम बारिश होने का रिकॉर्ड बना. इस अगस्त बांध पर अब तक मात्र 18 MM बारिश दर्ज की गई, जबकि जून और जुलाई को मिलाकर 719 MM बारिश हुई थी.  

बांध से इस मानसून अब तक डाउन स्ट्रीम में 26 TMC पानी निकाला गया. बांध का गेट 9 खोलकर मात्र 300 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध का यह गेट भी दो दिन में बंद किया जा सकता है. बांध पर पिछली 24 जुलाई से लगातार पानी की निकासी जारी है. 

आपको बता दें कि बांध का गेट नं.-9 खोलकर मात्र 300 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध का गेट नं.-9 भी दो दिन में बंद किया जा सकता है. बांध पर पिछली 24 जुलाई से लगातार पानी की निकासी जारी है. 

बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी खबर:
-बांध में बन रहे लगातार रिकॉर्ड 
-जून और जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश का बना था रिकॉर्ड 
-अगस्त में अब तक की सबसे कम बारिश होने का बना रिकॉर्ड
-इस अगस्त बांध पर अब तक मात्र 18 MM बारिश दर्ज 
-जबकि जून और जुलाई को मिलाकर हुई थी 719 MM बारिश 
-बांध से इस मानसून अब तक डाउन स्ट्रीम में निकाला गया 26 TMC पानी
-बांध का गेट 9 खोलकर निकाला जा रहा मात्र 300 क्यूसेक पानी
-बांध का यह गेट भी दो दिन में किया जा सकता बंद 
-बांध पर पिछली 24 जुलाई से लगातार जारी पानी की निकासी