संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया का विवादित बयान, कहा- अधिकारी बात नहीं माने तो ठोक दिया करो

संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया का विवादित बयान, कहा- अधिकारी बात नहीं माने तो ठोक दिया करो

बाड़मेर: राजस्थान में नेताओं के द्वारा दिये जा रहे विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालही में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया के कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के बिगड़े बोल सामने आए हैं.

सेड़वा में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिकारी बात नहीं माने तो ठोक दिया करो. आगे हम और सांसद उम्मेदाराम देख लेंगे. इस बयान के बाद बाड़मेर पुलिस ने पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बता दें कि एक दिन पहले सेड़वा में आयोजित नौकरी दो, नशा नहीं के तहत सभा में अभिमन्यु पूनिया ने बयान दिया था. उनके इस  बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.