लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काउंटडाउन शुरू, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 3974 मतदाता करेंगे घर से मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काउंटडाउन शुरू, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 3974 मतदाता करेंगे घर से मतदान

जयपुरः लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद से ही  काउंटडाउन शुरू हो गया है. वहीं कई लोग चुनाव में होम वोटिंग करेंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 3974 मतदाता घर से मतदान करेंगे. कोटपूतली विधानसभा में 612, विराटनगर विधानसभा में 288, शाहपुरा विधानसभा में 595, फुलेरा विधानसभा में 633, झोटवाड़ा विधानसभा में 992, आमेर विधानसभा में 199, जमवारामगढ़ विधानसभा में 496, और बानसूर विधानसभा में 159 होम वोटर घर से मतदान करेंगे. 

इसके अलावा जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 3632 मतदाता घर से मतदान करेंगे. हवा महल विधानसभा में 300, विद्याधर नगर विधानसभा में 384, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 609, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 400, आदर्श नगर विधानसभा में 380, मालवीय नगर विधानसभा में 685, सांगानेर में 480 और बगरू में 394 होम वोटर मतदान करेंगे.