जयपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हो जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. 68 विधानसभा सीटों पर किसकी जीत होगी इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10,000 से अधिक सुरक्षा गार्ड, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य सहायक कर्मचारी मतगणना की निगरानी करेंगे. साथ ही मतगणना स्थल की व्यापक वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि किसी भी तरह के व्यवधान की कोई गुंजाइश नहीं हो. मतगणना में शामिल लोग ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकते हैं.