सर तन से जुदा नारेबाजी मामले में आज नहीं आएगा कोर्ट का फैसला, 12 जुलाई की दी अगली तारीख

सर तन से जुदा नारेबाजी मामले में आज नहीं आएगा कोर्ट का फैसला, 12 जुलाई की दी अगली तारीख

अजमेर: सर तन से जुदा नारेबाजी मामले में कोर्ट का फैसला आज नहीं आएगा. कोर्ट की तरफ से 12 जुलाई की अगली तारीख दी गई है. खादिम गौहर चिश्ती सहित 5 लोगों पर आरोप लगे हैं. 

सभी आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं. सरकारी वकील नजमी फारुकी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि फिलहाल मामले में अंतिम बहस होना बाकी है. आज आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई. 17 जून 2022 को दरगाह के निज़ाम गेट के बाहर नारा लगाया था. 

28 जून 2022 को उदयपुर कन्हैयालाल टेलर का चाकू से गला रेत कर हत्या की थी. मामले में 32 डॉक्यूमेंट्स, 20 आर्टिकल, 22गवाह पेश किए है. अपर लोक अभियोजक गुलाम नजमी फारूकी ने ये जानकारी दी है.