Heavy Rain: बहते नाले को पार करना दंपति को पड़ा भारी, जीप सहित दोनों नदी में बहे

Heavy Rain: बहते नाले को पार करना दंपति को पड़ा भारी, जीप सहित दोनों नदी में बहे

पालीः पाली के सुमेरपुर में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. जिसने लोगों का जन जीवन भी खतरे में डाल दिया है. इसी कड़ी में बहते नाले को पार करना एक दंपति को भारी पड़ गया. और तेज पानी के बहाव में में जीप सहित दोनों नदी में बह गए. सुमेरपुर से शिवगंज जाने वाले पुराने रोड पर के जवाई नदी की रपट पर ये हादसा हुआ.   

ऐसे में नदी के किनारे खड़े लोगों ने जान जोखिम में डालकर दंपति को बाहर निकाला. सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. SDM कालूराम ने आमजन से नदी-नालों व पानी से दूर रहने की अपील की.