नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोन "दाना" 24 अक्टूबर की सुबह बंगाल की उत्तरी खाड़ी पहुंचेगा. साइक्लोन को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्टूबर के बीच भारी वर्षा हो सकती है. ओडिशा में चक्रवात की आशंका को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद किए गए है.
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी 26 अक्टूबर तक रद्द की गई है. 10 तटीय जिलों में ODRAF की 17 टीमें तैनात की गई है. वहीं पर्यटकों को भी 24-25 अक्टूबर को पुरी की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. सावधानी के लिए 250 राहत केंद्र व 500 अतिरिक्त राहत केंद्र बनाए गए है.
चक्रवात के चलते ओडिशा से गुजरने वाली 178 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार-पुरी सुपरफास्ट, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, हावड़ा-भुवनेश्वर, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट, नई दिल्ली-पुरी, खड़गपुर-खुर्दा, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. इसके अलावा पुरी-हावड़ा रूट पर 25 अक्टूबर तक ट्रेनों का परिचालन रोक गया है.
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन "दाना" की खलबली !
— First India News (@1stIndiaNews) October 23, 2024
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, चक्रवात दाना 24 अक्टूबर की सुबह बंगाल की उत्तरी खाड़ी पहुंचेगा...#FirstIndiaNews #BengalNews pic.twitter.com/vxzsPFDMPW