जयपुर : राजस्थान में मानसून को लेकर अपडेट आयी है. आज भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से आज और कल होगी भारी से अति भारी बारिश होगी. 15-16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के में बारिश होगी.
मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी से अति भारी-भारी बारिश होने की संभावना है. 17 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश की कमी आएगी. लेकिन 22 अगस्त से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा भारी. पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है.
बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग में आगामी दो तीन दिन बारिश होगी. मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, पाली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, बारां, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर और भीलवाड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां मेघ गर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने कही-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, करौली, चूरू, राजसमंद, भरतपुर, कोटा, टोंक, धौलपुर, प्रतापगढ़, जालोर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.