VIDEO: जयपुर डी-मार्ट की बढ़ने वाली हैं मुश्किल ! सरस डेयरी प्रशासन दर्ज करवा रहा FIR

जयपुर: अब डी-मार्ट की मुश्किल बढ़ने वाली हैं. 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत डी- मार्ट पर कार्रवाई की गई. मालवीय नगर स्थित डी मार्ट पर कल सरस के नकली घी और प्रो वैदिक के घटिया घी को सीज किया था.

टीम ने डी मार्ट के एरिया मैनेजर से जयपुर के सभी स्टोर्स पर मौजूद 2700 लीटर प्रो वैदिक घी की डिटेल मांगी थी. डिटेल मिलने के बाद डी मार्ट को पाबंद किया गया. टीम ने घटिया क्वालिटी का प्रो वैदिक घी एक ही जगह मंगवाकर एकत्रित करने के आदेश दिए थे ताकि विभाग उसे सीज कर सके.

लेकिन डी मार्ट ने इसकी अवहेलना करते हुए सुबह ही ट्रांसफर नोट से वेंडर को माल वापस भेज दिया. ऐसे में अब डी मार्ट के विरुद्ध नोटिस जारी किया जा रहा है. जिस फर्म से डी मार्ट ने सरस का नकली घी खरीदा है वह सरस डेयरी का अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है. 

उसके यहां भी नकली घी कार्टून में बरामद हुआ है.इस लापरवाही पर सरस डेयरी प्रशासन डी मार्ट पर FIR दर्ज करवा रहा है. नकली घी सप्लाई करने वाले खंडेलवाल एण्ड कम्पनी पर भी FIR दर्ज करवाई जा रही है. बता दें की यह कार्रवाई खाद्य आयुक्त इकबाल खान, अति.खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में की गई है.