DCP साउथ दिगंत आनंद ने लिया एक्शन, जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

DCP साउथ दिगंत आनंद ने लिया एक्शन, जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

जयपुरः DCP साउथ दिगंत आनंद ने एक्शन लिया है. जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत शिप्रापथ थाना पुलिस को सफलता मिली है. ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते तीन गिरफ्तार किए गए. 

आरोपियों से 2 लाख 20 हजार की नकदी बरामद की गई है. DCP साउथ दिगंत आनंद ने स्पष्ट किया  कि फेस्टिवल सीजन में जुआरी ज्यादा एक्टिव हो जाते है. खुद तो बचना जानते हैं, लेकिन नए आदमी को  तबाह कर देते हैं. 

पहले जीताकर जुए का लालच लगाते है. फिर एक ही दाव में उसकी जीवन भर की जमा पूंजी स्वाहा कर देते है. ऐसे में जुआरियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.