कांग्रेस राज में बने 17 नए जिलों पर फैसला कल, कैबिनेट सब कमेटी बैठक में होगा अंतिम निर्णय

कांग्रेस राज में बने 17 नए जिलों पर फैसला कल, कैबिनेट सब कमेटी बैठक में होगा अंतिम निर्णय

जयपुरः कांग्रेस राज में बने 17 नए जिलों पर कल फैसला हो सकता है. 2 सितंबर को कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग होगी. डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में मंथन किया जाएगा. कैबिनेट सब कमेटी बैठक में नए जिलों पर अंतिम निर्णय होगा. 

कमेटी की रिपोर्ट पर कैबिनेट सब कमेटी मुख्यमंत्री को सुझाव देगी. पूर्व IAS ललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को शुक्रवार को रिपोर्ट सौंपी है. सूत्रों की माने तो कुछ छोटे जिलों को अन्य जिलों के साथ मर्जर हो सकता है. सब कमेटी में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कमेटी में शामिल है. 

नए जिले बनाने के राष्ट्रीय पैमाने, पड़ोसी राज्य जैसे यूपी, एमपी, गुजरात, तमिलनाडु का अध्ययन और आबादी, क्षेत्रफल, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर, संचार के साधन व सांस्कृतिक परिदृश्य का कमेटी ध्यान ने रखा है. कैबिनेट सब कमेटी इन बिंदुओं के साथ पॉलिटिकल माइलेज पर भी फोकस करेगी.