गलवान झड़प के तीसरे वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

गलवान झड़प के तीसरे वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए सैन्यकर्मियों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और उस घटना की तीसरी बरसी पर कहा कि शहीद सैनिकों का साहस, बहादुरी और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. वह झड़प पिछले कई दशकों में भारत और चीन के बीच सबसे गंभीर सैन्य टकराव था.

गलवान घाटी में दिया था सर्वोच्च बलिदान:

सिंह ने ट्वीट किया कि आज हम उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने गलवान घाटी में हमारे देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उनका साहस, बहादुरी और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. उल्लेखनीय है कि 15 जून, 2020 को हुई झड़पों के बाद पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध काफी बढ़ गया था जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. चीन ने फरवरी 2021 में आधिकारिक रूप से स्वीकार किया कि झड़पों में उसके पांच सैन्य अधिकारी और सैनिक मारे गए थे. हालांकि माना जाता है कि मारे गए चीनी सैनिकों की संख्या बहुत अधिक थी. सोर्स भाषा