नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शेड्यूल जारी करने को लेकर चुनाव आयोग का प्रेस कॉंन्फ्रेंस की इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो लोकतंत्र में भाग भागीदारी लेते रहें. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है. हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं. ये खुशी की बात है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा.
नए साल में पहला चुनाव राजधानी दिल्ली में है. दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि दिल्ली दिल से वोट करेगी. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. EVM पर भी आरोप लगाए गए हैं. वोटर लिस्ट से नाम काटने की शिकायत की गई है. इलेक्टोरल रोल में गड़बड़ी की शिकायत की गई है. 2020 से अब तक 30 राज्यों के चुनाव हुए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है.
हम वोटर लिस्ट और EVM पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हैं. चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगते हैं. आरोप लगता है कि किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा दिए गए. वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया. मैं इसका जवाब देना चाहता हूं. लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है.