दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत, 8 शवों की हुई पहचान, DNA सैंपल हो रहे मैच

दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत, 8 शवों की हुई पहचान, DNA सैंपल हो रहे मैच

नई दिल्ली : दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 8 शवों की पहचान हुई है. लोकनायक अस्पताल में 12 में से 8 शव परिजनों को सौंपे गए हैं. ब्लास्ट में 35 वर्षीय अमर कटारिया, 34 वर्षीय अशोक कुमार, 35 वर्षीय मोहसिन मलिक, 35 वर्षीय दिनेश कुमार मिश्रा के शव की शिनाख्त हुई.

वहीं 52 वर्षीय लोकेश कुमार अग्रवाल, 23 वर्षीय पंकज सैनी, 19 वर्षीय मोहम्मद नौमान, 35 वर्षीय मोहम्मद जुम्मन के शव की शिनाख्त हुई है. सूत्रों के अनुसार 4 लोगों के शरीर के सिर्फ अंग ही अस्पताल लाए गए. अंगों की DNA एनालिसिस करने की प्रक्रिया चल रही है.

नतीजे आने में कम से कम 24 घंटे का समय लगता है. साथ ही i-20 कार में मिले शव के टुकड़े का भी DNA एनालिसिस हो रहा है. कश्मीर से डॉ. उमर मोहम्मद की मां का DNA सैंपल लिया गया था. DNA रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट में जान गंवाने वालों की अंतिम लिस्ट स्पष्ट होगी. सूत्रों के अनुसार, इस कार धमाके के पीछे साजिश का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर था, जो इस धमाके में मारा गया है.

डॉ. मुजम्मिल ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा:
डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. दीवाली पर भीड़भाड़ वाली जगह टारगेट थी. मुजम्मिल के फोन से बरामद डेटा से खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार मुजम्मिल ने उमर के साथ लालकिले की रैकी की थी. जनवरी के पहले हफ्ते में रैकी की थी. 26 जनवरी को कुछ बड़ा करने वाले थे. 
आपको बता दें कि कि 10 नवंबर को दिल्ली में लालकिले पास खड़ी कार में धमाका हुआ. इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है और अभी 21 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से भी कई लोगों की हालत काफी ज्यादा गंभीर है. वहीं पुलिस ने अब तक कई संदिग्धों को पकड़ा है. इस धमाके में जो तीन प्रमुख संदिग्ध हैं उनके नाम डॉ. मुजम्मिल, डॉ अदील अहमद डार और डॉ. उमर हैं. अब मुजम्मिल से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.