नई दिल्ली: बुजुर्गों पर ध्यान न देने वालों को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा संदेश दिया. सास द्वारा बहू के नाम की गई गिफ्ट डीड को शून्य घोषित किया. जनकपुरी स्थित 88 वर्ष की बुजुर्ग महिला दलजीत कौर ने बहू के नाम अपनी संपत्ति की थी. जिसके बाद बहू वरिंदर कौर के द्वारा सास की उपेक्षा की गई.
इलाज से भी वंचित रखा. दलजीत कौर ने ट्रायल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. बहू के नाम गिफ्ट डीड की गई. रद्द करने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया था. बुजुर्ग महिला को राहत देते हुए बहू के पक्ष में गिफ्ट डीड रद्द करने का आदेश दिया, जिसके बाद बहू द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी.
बुजुर्गों पर ध्यान न देने वालों को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा संदेश:
-सास द्वारा बहू के नाम की गई गिफ्ट डीड को शून्य किया घोषित
-जनकपुरी स्थित 88 वर्ष की बुजुर्ग महिला दलजीत कौर ने बहू के नाम की थी अपनी संपत्ति
-जिसके बाद बहू वरिंदर कौर के द्वारा सास की गई उपेक्षा, इलाज से भी रखा वंचित
-दलजीत कौर ने ट्रायल कोर्ट में दायर किया था मुकदमा
-बहू के नाम की गई गिफ्ट डीड
-रद्द करने की मांग करते हुए दायर किया था मुकदमा
-बुजुर्ग महिला को राहत देते हुए बहू के पक्ष में गिफ्ट डीड रद्द करने का दिया आदेश
-जिसके बाद बहू द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई थी चुनौती