नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में उस जगह का निरीक्षण करने को कहा है जहां एक महिला शिक्षक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी थी. एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि प्राधिकरण ने संभागीय रेलवे प्रबंधक को भी पत्र लिखकर पूछा है कि रख-रखाव की जिम्मेदारी किसकी है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
घटना रविवार सुबह स्टेशन के गेट नंबर एक के पास घटी जब साक्षी आहूजा चंडीगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थीं. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, ‘‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक दलों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा, भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को पत्र लिखकर स्थान का निरीक्षण करने और हमें इस बारे में राय देने को कहा गया है कि घटना कैसे घटी. सोर्स भाषा