जयपुर: उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते फ्लाइट लैंड नहीं हो पा रही है. 6 और फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. अब तक 1 चार्टर विमान और 8 घरेलू फ्लाइट्स और एक इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की भुवनेश्वर से दिल्ली की फ्लाइट IX 1060, एयर इंडिया एक्सप्रेस की सूरत से दिल्ली की फ्लाइट IX 1264, एयर इंडिया एक्सप्रेस की श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट IX 1029, इंडिगो की इंदौर से दिल्ली की फ्लाइट 6E 6002, एसएफ एयरलाइंस की चीन के इझोउ से दिल्ली की इंटरनेशनल फ्लाइट O 3175, एयर इंडिया एक्सप्रेस की रांची से दिल्ली की फ्लाइट IX 1053, विजयवाड़ा से दिल्ली जा रहे चार्टर विमान डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचा.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की रांची से दिल्ली की फ्लाइट IX 1056 जयपुर डायवर्ट, स्पाइसजेट की मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट SG 386 जयपुर डायवर्ट, अकासा एयर की पुणे से जयपुर की फ्लाइट QP 1810 जयपुर डायवर्ट हुई.