अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या रामलला के दर पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. देश ही नहीं वरन विदेशों में भी रामलला के दर्शन को राम भक्त उत्साहित है. अयोध्या में रोज दर्शन को आतुर श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है.
कोई सात समंदर पार से तो, कोई दूर दराज से रामलला की एक झलक पाने अयोध्या पहुंच रहा है. अयोध्या पहुंचने वाला हर श्रद्धालु राम नाम की भक्ति की मस्ती में डूबा नजर आ रहा है. एक महीने में 60 लाख भक्तों ने राम मंदिर में दर्शन किए.
रामलला के दर पर आस्था का सैलाब
— First India News (@1stIndiaNews) February 23, 2024
देश ही नहीं वरन विदेशों में भी रामललला के दर्शन को राम भक्त उत्साहित, अयोध्या में रोज दर्शन को आतुर श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड...#Ayodhya #RamMandirAyodhya #FirstIndiaNews pic.twitter.com/L6viXVZq28
मंदिर को 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान मिला. श्रद्धालुओं ने 25 किलो चांदी, 10 किलो सोने के आभूषण चढ़ाए. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्था करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.