नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है. धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है. धामी मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड राज्य में महक क्रांति नीति तैयार किए जाने को मंजूरी दे दी है.
औषधीय पौधे लगाने पर किसानों को अनुदान मिलेगा. 91 हजार किसानों को फायदा मिलेगा. 22 हजार से अधिक हेक्टेअर भूमि पर खेती होगी. खेती करने पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.