जयपुरः आज से डिग्गी कल्याणजी की 59वीं विशाल लक्खी पदयात्रा शुरू हो गई है. जयपुर के ताड़केश्वर महादेव से यात्रा रवाना हुई. मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यात्रा शुरू हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
यात्रा 15 अगस्त को डिग्गी-मालपुरा के कल्याणजी मंदिर पहुंचेगी. कल्याणधणी श्रीजी महाराज को ध्वज अर्पित किया जाएगा. करीब 5 लाख श्रद्धालु पदयात्रा में शामिल होंगे.
5 दिन की यात्रा में श्रद्धालु रोज 20 किमी का सफर तय करेंगे. जयपुर के अलावा आसपास से भी करीब 85 छोटी-बड़ी पदयात्राएं इसमें मिलेगी. यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए करीब 1400 छोटे-बड़े भंडारे लगाए गए है.
पदयात्रा के दौरान यात्रियों के लिए भामाशाहों,समाजसेवी,संस्थाओं द्वारा जयपुर से डिग्गी कस्बे तक नि:शुल्क भोजन और भंडारे की व्यवस्था की गई है. वहीं यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.