जयपुरः शासन-प्रशासन की केन्द्रीय धुरी सचिवालय अब डिजिटल दौर में यहाँ होने वाली बैठकों की बुकिंग व्यवस्था को हाईटेक रूप देने जा रहा है. तो वहीं कर्मचारियों की सहूलियतों को बढ़ाने के साथ आत्मनिर्भर महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की पहल भी की जा रही है. सचिवालय के इस हाई टेक स्वरूप और बदलाव को लेकर पेश है
सचिवालय में अब तकनीक और सुविधा के मेल को आगे बढ़ाते हुए कार्मिक विभाग ने बड़ी पहल की है. एक बड़े नवाचार के तहत सचिवालय में अब बैठक कक्षों की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली शुरू कर दी गई है, वहीं सचिवालय कर्मियों और अधिकारियों के लिए स्वादिष्ट व किफायती भोजन की व्यवस्था के लिए ‘राज रसोई’ की शुरुआत भी की गई है.
डिजिटलाइजेशन की ओर एक और कदम
अब सचिवालय में होने वाली किसी भी बैठक के लिए कक्षों की बुकिंग होगी ऑनलाइन
पोर्टल [karmik.rajasthan.gov.in] के माध्यम से की जा सकेगी ऑनलाइन बुकिंग
इस नए ‘बैठक मॉड्यूल’ में संबंधित विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी (DS) या हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) द्वारा बुकिंग की जा सकेगी.
बैठक कक्षों को अब नए नामों से संबोधित किया जाएगा:
समिति कक्ष प्रथम → चिंतन
समिति कक्ष द्वितीय → मंथन
कॉन्फ्रेंस हॉल → सम्मेलन
इन नामकरणों के औपचारिक आदेश कार्मिक सचिव डॉ. के.के. पाठक ने जारी किए.
‘राज रसोई’: नवाचार और आत्मनिर्भरता की मिसाल
मुख्य सचिव के निर्देश पर सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की सहूलियत बढ़ाने के लिए मुख्य भवन के भूतल, प्रथम और दूसरे तल पर तीन नई कैंटीन या पेंट्री शुरू की जा रही हैं जिन्हें ‘राज रसोई’ नाम दिया गया है.
सबसे खास बात यह है कि इन कैंटीन्स का संचालन राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन-राजीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से किया जाएगा.
इससे न केवल सचिवालय कर्मियों को बेहतर अल्पाहार मिलेगा, बल्कि महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता का अवसर भी मिलेगा.
राज रसोई के नाम और स्थान:
राज रसोई प्रथम: भूतल (कक्ष ‘चिंतन’ के पास)
राज रसोई द्वितीय: प्रथम तल
राज रसोई तृतीय: द्वितीय तल
यह होगा फायदा
इन तीनों स्थानों पर पेंट्री/कैंटीन से कर्मियों और अधिकारियों को उनकी सीट तक अल्पाहार पहुँचाया जाएगा, जिससे उन्हें कार्यालय समय में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
हेल्दी ड्रिंक्स और स्नैक्स की भी होगी वैरायटी
राज रसोई केवल चाय-कॉफी तक सीमित नहीं होगी. यहाँ स्वस्थ पेय पदार्थों और हल्के नाश्तों की भी विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई जा रही है:
पेय पदार्थ:
नींबू पानी, शिकंजी, आम पना
सत्तू शरबत, लौकी का जूस
चिया सीड वाटर, मोजिटो
फ्रेश ज्यूस की वैरायटी
नाश्ता और स्नैक्स:
कुकीज़, नमकीन भुजिया
रोस्टेड चना, मूंगफली
मखाना, भेल
तय की गईं खाद्य सामग्री की दरें
राज रसोई में मिलने वाले उत्पादों को दो श्रेणियों में बांटा गया है —
(1) कैंटीन पर लेने की दर
(2) सीट तक मंगाने की अतिरिक्त सेवा दर
वस्तु
कैंटीन दर
सीट पर डिलीवरी दर
दूध की चाय
₹15
₹20
लेमन टी
₹10
₹15
ब्लैक टी
₹20
₹25
मिल्क कॉफी
₹15
₹20
छाछ (1 गिलास)
₹12
₹18
लस्सी एक गिलास 25 ₹30
जहाँ ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम से प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी, वहीं राज रसोई के ज़रिये कर्मचारियों को पोषण और समय की बचत होगी. इस नवाचार से जुड़ी महिलाओं को भी रोज़गार और आत्मनिर्भरता का बड़ा अवसर मिलेगा.