जयपुरः जिला प्रभारी मंत्री और सचिव कल से प्रभार वाले जिलों में रहेंगे. 15 दिसंबर तक जिलास्तरीय प्रदर्शनी आयोजित होगी. राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने पर आयोजन होगा. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जारी निर्देश कर चुके है. जिला प्रभारी मंत्रियों और सरकारी मुख्य सचेतक के लिए निर्देश है.
मंत्री विजय सिंह कल कोटपूतली-बहरोड में और 13 दिसंबर को राजसमंद में कार्यक्रम में शामिल होंगे. केके विश्नोई कल सांचौर में,13 दिसंबर को जालोर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जवाहर सिंह बेढ़म 12 दिसंबर को करौली में कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
वहीं 13 दिसंबर को अजमेर में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. जवाहर सिंह बेढ़म 13 दिसंबर को धौलपुर में भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 12 दिसंबर को सिरोही में और 13 दिसंबर को बालोतरा में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इनके साथ संबंधित जिलों के प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे.
#Jaipur: कल से जिला प्रभारी मंत्री और सचिव रहेंगे प्रभार वाले जिलों में
— First India News (@1stIndiaNews) December 11, 2024
15 दिसंबर तक होगी जिलास्तरीय प्रदर्शनी आयोजित, राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने पर होगा आयोजन.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @rituraj9999 pic.twitter.com/anyqnZvDvx