Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की गारंटी यात्रा पर लगा ब्रेक, जानें फिर से कब होगी शुरू यात्रा

जयपुर: कांग्रेस की गारंटी यात्रा ( Congress Guarantee Yatra ) के आगाज के सिर्फ एक दिन बाद ही ब्रेक लग गया है. बता दें की  दीपावली के चलते कांग्रेस की गारंटी यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई है. अब कांग्रेस की गारंटी यात्रा दीपावली के बाद यानी कि 14 नवंबर से फिर शुरू होगी. 

आपको बता दें कि कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) और सुखजिंदर रंधावा ( Sukhjinder Randhawa ) सह प्रभारी अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखा कर गारंटी यात्रा को रवाना किया था. पिछले दिनों कांग्रेस ने राजस्थान के लोगों को 7 गारंटियां दी. इन गारंटियों का प्रचार करने के लिए सभी जिलों में रथ यात्राएं निकाली जा रही है.

ये हैं कांग्रेस की राजस्थान में सात गारंटियां

गोधन योजना जिसके तहत किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदी जाएगी.

कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को पहले वर्ष फ्री लैपटॉप.

प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा की गारंटी.

प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले हर परिवार का 15 लाख रुपए का बीमा.

महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर.

गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए.

सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस का कानून बनाने की गारंटी.