जयपुरः शेयर बाजार की दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग आज होगी. शाम 6 से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र होगा. बाजार में गुरुवार को भी शेयर सूचकांक में गिरावट रही थी. ऐसे में निवेशकों की आज मुहूर्त ट्रेडिंग में होने वाले कारोबार पर खास नजर रहेगी.
अक्टूबर माह में विदेशी संस्थानिक निवेशकों-FII की खासी बिकवाली रही है. अक्टूबर माह में FII ने 1,14,445.89 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थानिक निवेशकों-DII ने 107254.68 करोड़ की खरीद की.
भारतीय निवेशकों के लिए दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग का परंपरागत महत्व रहा. खास बात ये है कि इस ट्रेडिंग सत्र में होने वाले लाभ-हानि को कुछ निवेशक पूरे साल के संकेत मानते है.
#Jaipur: शेयर बाजार की दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग आज
— First India News (@1stIndiaNews) November 1, 2024
शाम 6 से 7 बजे तक होगा मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र, बाजार में गुरुवार को भी शेयर सूचकांक में रही थी गिरावट, निवेशकों की आज मुहूर्त ट्रेडिंग में...#RajasthanWithFirstIndia #ShareMarket @kotharivimal19 pic.twitter.com/u1eTkf6rZg