उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली RSRDC की बैठक, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रोजेक्ट समयबद्ध रूप से पूरे करने के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली RSRDC की बैठक, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रोजेक्ट समयबद्ध रूप से पूरे करने के दिए निर्देश

जयपुर: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया है कि वे सब एक्टिव मोड में आ जाएं. सड़क निर्माण सहित विभाग से जुड़े सभी प्रोजेक्ट में गुणवत्ता का पूरा ध्यान दें और सभी को समयबद्ध तरीके से पूरा करें. बतौर उपमुख्यमंत्री और अध्यक्ष आरएसआरडीसी दिया कुमारी की है पहली बैठक थी. 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए है की केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं से मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य निर्माण कार्य जो आरएसआरडीसीसी द्वारा करवाऐं जा रहें है, उन्हे गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करें. उप मुख्यमंत्री आज राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (RSRDC) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि आमजन से जुडे़ इन महत्पूर्ण कामों सहीत अन्य कामों को भी समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को जल्दी से जल्दी सुविधाओं का लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि यह विभाग आमजन से सीधे तौर पर जुडा हुआ है. 

इसलिए हमारे कामों का असर भी दिखना चाहिए. हमारा विभाग जितना अच्छा काम करेगा जनता को सुविधाओं का उतना ही बेहतर लाभ मिलेंगा. उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए की पूरे राज्य में सड़कों के ऐसे क्षेत्र जो अनसेफ हो चुके है और दुर्घटना का कारण बन सकतें है उन्हें चिन्हीत कर तत्काल ठीक करवाऐं. इस दौरान उन्होने आरएसआरडीसीसी कार्यालय में स्थापित केन्द्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. सम्बधित अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जॉच में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों कि जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी एवं उनका अवलोकन करवाया. 

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा की इस सेन्ट्रल लैब के साथ जिलों एवं निर्माण स्थलों पर स्थापित लैबों का पूरा सदउपयोग सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की हमारी लैब्स अन्य विभागों एवं लोगों के भी काम आ सके और राजस्व उत्पादन का कार्य भी कर सके. इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, आरएसआरडीसीसी के एमडी सुधीर माथुर एवं सचिव संजीव माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.