Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, US के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, US के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ

नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप की आज ताजपोशी होगी. वो US के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे. हंगरी के प्रधानमंत्री,अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी का आना तय माना जा रहा है. 

वहीं ब्रिटेन PM कीर स्टार्मर और फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों न्योते के बावजूद शामिल नहीं होंगे. जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने भी अपना प्रतिनिधि भेजा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह उप राष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल समारोह में शामिल होंगे. एलन मस्क,जेफ बेजोस,मार्क जकरबर्ग जैसे उद्योगपति शामिल होंगे.