नई दिल्ली : BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि डॉलर को इग्नोर करने का खेल नहीं चलेगा. BRICS देश समझ लें कि वे अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं.
ऐसा करने की अगर कोशिश हुई तो अमेरिका इन पर 100% टैरिफ लगाएगा. अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने के लिए नई करेंसी शुरू करेगा तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. BRICS में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल है.
यह समूह वैश्विक तौर पर अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहता है. ये देश अपने व्यापार को ब्रिक्स करेंसी की मदद से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अगर दुनिया डॉलर के बजाय BRICS की मुद्रा को अपनाने लगे तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है. इसलिए 'अमेरिका फर्स्ट नीति' के तहत ट्रंप बड़े फैसले ले रहे है.
BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी
— First India News (@1stIndiaNews) January 31, 2025
'डॉलर को इग्नोर करने का खेल नहीं चलेगा, BRICS देश समझ लें कि वे अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस नहीं कर सकते...#FirstIndiaNews #BRICS #DonaldTrump @POTUS pic.twitter.com/x9LBmUgD1Y