नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निगम बोध घाट पर श्रद्धांजलि देंगे. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा निगम बोध घाट जाएंगे. CDS, तीनों सेना प्रमुख भी अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित रहेंगे.
अंतिम दर्शन के लिए AICC में रखी गई पार्थिव देह:
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह AICC में रखी गई. अंतिम यात्रा से पहले कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई. खड़गे,सोनिया गांधी,राहुल गांधी,अशोक गहलोत, वेणुगोपाल AICC में मौजूद रहे. अजय माकन, चिदंबरम, डीके शिवकुमार,धीरज गुर्जर मौजूद रहे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, अलका लांबा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से लगा आघात:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से आघात लगा. पश्चिमी राजस्थान के अर्थशास्त्रियों और अर्थ विशेषज्ञों को गहरा आघात लगा. आर्थिक विषयों की विशेषज्ञ साध्वी प्रीति प्रियंवदा ने व्यक्त प्रतिक्रिया की. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने भारत को विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का काम किया था. भारत देश सदैव उनकी नीतियों के लिए उनका ऋणी रहेगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. जोधपुर से भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यादें जुड़ी है. वित्त मंत्री रहते हुए जोधपुर में मनमोहन सिंह ने व्याख्यान दिया था. इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर में मनमोहन सिंह ने अपना व्याख्यान दिया था. राजस्थान के अर्थशास्त्रियों के अलावा प्रबुद्धजनों ने शिरकत की थी. सवाल जवाब के दौर में मनमोहन सिंह ने हर सवाल का सटीक जवाब दिया था.