द्रव्यवती नदी परियोजना के अनुबंधित फर्म टाटा प्रोजेक्ट को भुगतान का रास्ता हुआ साफ, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी स्वीकृति

द्रव्यवती नदी परियोजना के अनुबंधित फर्म टाटा प्रोजेक्ट को भुगतान का रास्ता हुआ साफ, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी स्वीकृति

जयपुर : द्रव्यवती नदी परियोजना के अनुबंधित फर्म टाटा प्रोजेक्ट को भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. 114 करोड़ रुपए के भुगतान का रास्ता साफ हुआ है. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्वीकृति दे दी है.  सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट करने की स्वीकृति दी है. 

टाटा प्रोजेक्ट्स और JDA के बीच एग्रीमेंट की स्वीकृति दी है. इसी एग्रीमेंट के तहत टाटा प्रोजेक्ट को 114 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव है. राज्य सरकार की ओर से बनाई समिति ने सिफारिश की थी. 

जेडीए व टाटा प्रोजेक्ट के बीच सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट करने की सिफारिश की. सिफारिश पर राज्य के वित्त विभाग ने भी मुहर लगाई है. राज्य के महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सही बताया है. विधिक राय में  एग्रीमेंट करना सही बताया है.