नौनेरा बांध से जल्द जोड़ी जाएगी पेयजल व्यवस्था, कई क्षेत्रों को फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से मिलेगी निजात

जयपुरः नौनेरा बांध से जल्द पेयजल व्यवस्था जोड़ी जाएगी. दो माह के भीतर पेयजल उपलब्ध कराने का काम शुरू होगा. पेयजल परियोजना से कोटा व बूंदी के 749 गांवों को जोड़ना है. बूंदी जिले के 3 शहरों, 21 ढाणियों व 365 गांवों को पेयजल मिलेगा. ऐसे में कई क्षेत्रों को फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से निजात मिलेगी. 

बूंदी जिले में 713.88 करोड़ की लागत से काम होगा. बूंदी जिले के लिए 22.55 मिलियन क्यूबिक मीटर पेयजल का प्रावधान है. परियोजना में जिले के तीन नगरीय क्षेत्र केशोरायपाटन, लाखेरी व कापरेन शामिल है.