लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सूखा दिवस घोषित, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरः लोकसभा चुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित कर दिया गया है. इसके तहत पहले चरण के लिए 17 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल शाम 4 बजे तक सूखा दिवस रहेगा. संबंधित 12 लोकसभा क्षेत्रों में भी सूखा दिवस रहेगा. जिसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किए है. 

वहीं दूसरे चरण के लिए 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा. संबंधित 13 लोकसभा क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा. जबकि मतगणना वाले दिन 4 जून को पूरे राज्य में सूखा दिवस रहेगा. 

बागीदौरा उपचुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र और उसकी 3 किमी की सीमा में सूखा दिवस रहेगा. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से सूखा दिवस रहेगा. यानी 24 अप्रैल शाम से 26 अप्रैल को वोटिंग समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा.