VIDEO: आचार संहिता की पालना को लेकर ECI सख्त, सभी राज्य सरकारों/ केंद्र शासित प्रदेशों को सख्ती से जारी किए निर्देश

जयपुर: आचार संहिता की पालना को लेकर भारत चुनाव आयोग (ECI) ने सख्त निर्देश दिए है. सभी राज्य सरकारों/ केंद्र शासित प्रदेशों को सख्ती से निर्देश जारी किए है. अवैध राजनीतिक विज्ञापनों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए. 

राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को भेजे गए संदेश में आयोग के निर्देश है. कल शाम 5 बजे तक पालना रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. यह भी कहा-'आयोग को ऐसे अवैध राजनीतिक विज्ञापन लगने की लगातार शिकायतें मिल रहीं है. 

दीवारों पर,पोस्टर या पेपर के रूप में ऐसे विज्ञापन करके विरूपण हो रहा, या कटआउट,बैनर, होर्डिंग में ऐसे अवैध राजनीतिक विज्ञापन लगे हो. या ऐसे विज्ञापन रेलवे स्टेशनों,बस स्टैंड,एयरपोर्ट,रेलवे ब्रिज,रोडवेज बसों में लगे हो. या विद्युत/टेलीफोन के खंभों या निगम, शहरी निकाय भवनों में लगे हो. तो उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है.