लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज का किया अधिग्रहण

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद अब चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज का अधिग्रहण किया गया. मतगणना की व्यवस्था के लिए दोनों कॉलेज का अधिग्रहण किया है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने  जानकारी दी. 

दोनों कॉलेज में स्ट्रांग रूम तैयार किए जाएंगे. स्ट्रांग रूम में EVM रखी जाएगी. जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. 

जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में नामांकन का दौर जारी है. नामांकन दाखिल करने के लिए अब दो दिन शेष है. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जा सकता है. 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन रहेगा. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 

बता दें कि चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल 7 चरणों में चुनाव होने है जबकि राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे. जबकि चार जून को नतीजों का ऐलान होगा.