जयपुर: करणपुर के स्थगित चुनाव में सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही बदलेगा. यहां 249 बूथ, कुल मतदाता 240826 हैं. करणपुर में 10 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी और तब तक पूरे गंगानगर जिले में आचार संहिता रहेगी. करणपुर में 10679 वोटर 18-19 साल के हैं और 19 से ज्यादा के आयु वर्ग के 55000 वोटर हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देने के साथ बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता को खुद जागरूक रहना होगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अक्सर आवास शिफ्ट होने पर मतदाता यह सोचता है की पुरानी जगह पर ही उसका मतदाता सूची में नाम होगा जबकि वहां नहीं रहने के कारण उसका नाम हटाया जा चुका होता है. ऐसे में उसे खुद ही सचेत रहकर एक जग नाम हटाने और दूसरी जगह जुड़वाने की कार्यवाही करनी होगी.
यह है कार्यक्रम
पुनरीक्षण कार्यक्रम में अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2024 है
5 जनवरी से शुरू होगा अभियान
20 जनवरी को ग्राम सभाओं में वोटर सूची
21 जनवरी को मतदान केंद्र में नाम जोड़े जाएंगे
1 लाख 87 हजार आवेदन मिल भी चुके
उनका निस्तारण है अभी जारी
6 जनवरी को सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन
8 फरवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन
राज. दलों से अनुरोध कि अपने BLA नियुक्त करे
नव विवाहिताओं को भी जोड़ा जाएगा
अंतरराज्यीय नाम जोड़ने और हटाने का काम भी पहली बार होगा शुरू