कोटा के सकतपुरा में करंट लगने का मामला, घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे की हुई मौत

जयपुरः कोटा के सकतपुरा में करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे की मौत हो गई है. SMS अस्पताल में भर्ती देर रात 12 साल के मासूम का दम टूट गया. और जिंदगी और मौत के बीच जंग हार गया. जबकि फिलहाल SMS अस्पताल में 4 अन्य बच्चों का  ट्रीटमेंट लगातार जारी है. 

शिव बारात निकालते समय करंट की चपेट में आने से कुल 18 झुलसे से थे. जिनमें से 5 की हालात ज्यादा गंभीर होने के चलते इन्हें एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया. जहां देर रात शगुन नाम के एक मासूम ने दम तोड़ दिया. 

बता दें कि सकतपुरा की काली बस्ती में शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली जा रही थी इस दौरान झंडा लेकर चल रहे लोगों में से एक व्यक्ति का झंडे का डंडा हाई टेंशन लाइन को छू गया और तेज धमाका हुआ तेज धमाके से जमीन में गड्ढा भी हो गया और एक के बाद एक 18 लोग करंट की चपेट में आ गए. लोक सभा स्पीकर और ऊर्जा मंत्री ने एमबीएस अस्पताल में सिटी एसपी अमृता दुहन और कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी से घटनाक्रम की जानकारी लेकर हादसे की जांच के निर्देश दिए.