जयपुर: राजस्थान में सफाई कर्मियों की भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाए. इसको लेकर राज्य सरकार ने इस बार नई प्रक्रिया लागू की है ताकि दक्ष और अनुभवी अभ्यर्थी ही सफाई कर्मी बन सकें. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश के 176 शहरी निकायों में 13 हजार 184 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 4 अगस्त कर दी गई है.यह भर्ती निकाय वार की जाएगी.
इस भर्ती में वहीं अभ्यर्थी पात्र है जिसके पास कम से कम एक वर्ष का सफाई कार्य का अनुभव है.घर-दुकान या किसी भी निजी संस्था में सफाई कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे.इससे पहले वर्ष 2012 में सफाई कर्मियों की भर्ती की गई थी.तब साक्षात्कार के आधार पर सफाई कर्मी के पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.लेकिन इस बार नए सिरे से चयन प्रक्रिया लागू की गई है.आपको बताते हैं कि अभ्यर्थियों का किस प्रकार किया चयन किया जाएगा.
सफाई कर्मी पद के लिए यूं होगा चयन:
-आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 5 दिन का समय दिया जाएगा
-आवेदन पत्र में त्रुटियों के संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा
-अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित समिति के द्वारा किया जाएगा
-इस बार साक्षात्कार से पहले प्रायोगिक परीक्षा भी होगी
-प्रायोगिक परीक्षा के 50 अंक और साक्षात्कार के 30 अंक निर्धारित किए गए हैं
-कुल 80 अंक में से प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट बनेगी
-अनुभव को तरजीह देने के लिए ही प्रायोगिक परीक्षा के अंक अधिक रखे गए हैं
इस बार सफाई कर्मियों की भर्ती में वास्तविक तौर पर सफाई कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन किया जा सके, इसके लिए ही प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान रखा गया है.इस परीक्षा में अभ्यर्थी के सफाई कार्य के अनुभव को जांचा व परखा जाएगा.इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएंगे.आपको बताते हैं कि प्रायोगिक परीक्षा में किस तरह अभ्यर्थी के अनुभव की जांच की जाएगी.
अभ्यर्थी के अनुभव की यूं होगी जांच:
- प्रायोगिक परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी से सफाई कार्य कराया जाएगा
- अभ्यर्थियों से शौचालयों की सफाई कराई जाएगी
- नालों, नालियों व पार्कों की सफाई कराई जाएगी
- कचरा पाइंन्ट पर किस तरह कचरे का निस्तारण किया जाता
- इस काम में भी अभ्यर्थियों का अनुभव देखा जाएगा
- गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण कार्य भी उनसे कराया जाएगा
- सीवर कार्य में उपकरणों का प्रयोग अभ्यर्थी किस तरह करते हैं
-प्रायोगिक परीक्षा में उपकरणों के इस्तेमाल का अनुभव भी देखा जाएगा