आपातकाल की 50वीं बरसी कार्यक्रम; भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस ने जातिवाद, परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है

आपातकाल की 50वीं बरसी कार्यक्रम;  भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस ने जातिवाद, परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है

जयपुर : आपातकाल की 50वीं बरसी पर काला दिवस आपातकाल संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद, परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है. देश की आजादी में हर देशवासी का योगदान रहा है.

गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश को आजादी मिली. क्यों न इसे अब समाप्त किया जाए. लेकिन कांग्रेस ने देश के टुकड़े करने का काम किया है. 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आया और फैसला न मानकर इंदिरा गांधी ने आज के दिन 1975 को आपातकाल लगाया था. विपक्षी नेता, पत्रकार और विरोधियों को ठूंसकर जेल में डाला गया. काली रात को कोई कैसे भूल सकता है.

 

दत्तोपंत ठेंगड़ी ने कहा था कि अंधकार मिटाने के लिए अपने जीवन की मशाल जलानी पड़ेगी. सीएम ने आगे कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के पास आपको घंटे-2 घंटे के लिए जाकर बैठना चाहिए. आपके जीवन मे कई परिवर्तन आएंगे. कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया, बाबा साहब के संविधान को कई बार तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया. उन्हें टिकट भी नहीं दिया, हराने का काम किया. हमारे लोकतंत्र सेनानियों को प्रणाम. मैं उनके सामने नत मस्तक हूं. संविधान को तो कांग्रेस से बचाना है.