VIDEO: श्रीकरणपुर में चला इमोशनल कार्ड, रुपिंदर सिंह कुन्नर ने जीता विधानसभा चुनाव, मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर इमोशनल कार्ड चला और भाजपा की नई सरकार के मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को हराकर रुपिंदर सिंह कुन्नर श्रीकरणपुर के नए विधायक बन गए है. भाजपा ने यह सीट जीतने के लिए पुरजोर लगा रखा था, लेकिन कांग्रेस का इमोशनल कार्ड उस पर भारी पड़ा. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी रूपेन्द्र सिंह कुन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 261 वोटो से हरा दिया.

बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए चुनाव से पहले ही अपने प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को मंत्री पद से नवाज दिया था. रूपेन्द्र सिंह पहली बार विधायक बने हैं. रुपिंदर के पिता गुरमीत सिंह का निधन होने के कारण यहां पर 5 जनवरी को चुनाव हुए. दोनों ही दलों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रखा था. भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई मंत्रियों ने प्रचार किया. वहीं कांग्रेस में प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा व सचिन पायलट ने संभाली थी.

श्रीकरणपुर की जीत से कांग्रेस गदगद हो रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीत के बाद कहा कि श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना दायित्व भूल जाएं, तब जनता की अदालत में न्याय होता है. श्रीकरणपुर का यह जनादेश भाजपाई तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति पर करारा तमाचा है.

बीजेपी को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 200 सीटों में से 115 पर विजयी मिली है. पूर्व बहुमत के इस आंकड़े के बाद राज्य में बीजेपी ने सरकार का गठन किया. 115 का यही आंकड़ा सोमवार को यानी करणपुर चुनाव के नतीजों के दौरान भी खुशी का आधार रहा. दरअसल, 18 राउंड की काउंटिंग में पहले और पन्द्रहवें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को बढ़त मिली थी. यही वो समय था जब बीजेपी खेमे में जीत की उम्मीद जगी थी. हालांकि शेष 16 राउंड में कांग्रेस के रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने लगातार बढ़त बनाए रखी. श्रीकरणपुर की जीत से कांग्रेस खेमा लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हो गया है.