अंग्रेजी माध्यम के स्कूल्स को मर्ज करना संभव, सचिवालय में इसे लेकर बनाई कैबिनेट सब कमेटी की हुई पहली बैठक

अंग्रेजी माध्यम के स्कूल्स को मर्ज करना संभव, सचिवालय में इसे लेकर बनाई कैबिनेट सब कमेटी की हुई पहली बैठक

जयपुर: छात्र-शिक्षक अनुपात में असंतुलन वाले कई सरकारी स्कूल्स को मर्ज करने के बाद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल्स को मर्ज किया जा सकता है. सचिवालय में मंगलवार को इसे लेकर बनाई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में शिक्षा विभाग के अफ़सरों ने दिया प्रजेंटेशन दिया. 

प्रजेंटेशन में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल्स की संख्या, छात्र शिक्षक अनुपात के असंतुलन, इन स्कूल्स में संसाधन व मानव संसाधन की स्थिति, इनके भवनों की स्थिति सहित कई पहलुओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. सब कमेटी के संयोजक उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि अगली बैठक में रिव्यू रिपोर्ट को लेकर विचार किया जाएगा. 

 

उसमें कमेटी में शामिल सदस्यों और अधिकारियों की राय ली जाएगी इसके बाद ही कोई सिफारिश की जाएगी या फैसला किया जाएगा. मंगलवार को सब कमेटी की हुई पहली बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मंत्री सुमित गोदारा मौजूद रहे.