नई दिल्ली: कोहरे की आगोश में दिल्ली,यूपी-राजस्थान समेत समूचा उत्तर भारत है. कोहरे ने सड़क,रेल और हवाई सेवाओं पर की रफ्तार थामी है. दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली जाने वाली 22 से ज्यादा ट्रेनें लेट है. ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों पर कोहरे और धुंध के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी है.
साथ ही धुंध के कारण सड़कों पर हादसे में भी इजाफा हुआ है. यूपी में सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, 12 से अधिक लोग घायल हो गए है. उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा हुआ है. घने कोहरे से कई इलाकों में विजिबिलिटी कम है. कोहरे की वजह से कई फ्लाइट और ट्रेनें प्रभावित हुई.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का अलर्ट है. कोहरे से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई. कोहरे की वजह से कई फ्लाइट भी प्रभावित हुआ. दिल्ली-NCR में शीतलहर का असर है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में स्कूल बंद है. नोएडा, गाजियाबाद में अगले 2 दिन स्कूलों में छुट्टी है. गाजियाबाद में नर्सरी से कक्षा 8 तक स्कूल बंद है. गौतमबुद्ध नगर में कक्षा नर्सरी से 12 तक के स्कूल बंद है.