जयपुर: राजस्व संग्रहण में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब परिवहन विभाग ने बजट घोषणाओं को पूरा करने में अच्छा काम किया है. विभाग ने मौजूदा बजट की 35 में से 16 बजट घोषणाओं को पूरा कर दिया है.
पिछले वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग ने राजस्व संग्रहण में अच्छा काम करते हुए नया रिकार्ड बनाया है. राजस्व संग्रहण के साथ ही विभाग का फ़ोकस बजट घोषणाओं को पूरा करने पर भी है. परिवहन विभाग में बहुत तेज़ी से बजट से जुड़ी घोषणाओं को पूरा करने का काम चल रहा है. परिवहन आयुक्त के एल स्वामी ने बताया कि विभाग ने 35 में से 16 बजट घोषणाओं को पूरा कर दिया है. 6 बजट घोषणा ऐसी हैं जो इस महीने के आख़िरी तक पूरी कर ली जाएंगी. इसके अलावा बाक़ी की बजट घोषणाओं को भी पूरा करने के लिए तेज़ी से काम किया जा रहा है. जो बजट घोषणाएँ ज़मीन आवटंन से जुड़ी हुई हैं उनमे ज़मीन देने के लिए सम्बंधित विभागों को लिखा गया है. परिवहन आयुक्त ने बताया कि विभाग की यह कोशिश है कि सभी बजट घोषणाओं को समय पर पूरा किया जाए जिससे प्रदेश के लोगों को सुविधा मिल सके बजट में हुए विभाग से जुड़े एलानों को समय पर पूरा करने के लिए परिवहन विभाग संबंधित विभागों के साथ भी पूरे समन्वय से काम कर रहा है. बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रमुख सचिव परिवहन आनंद कुमार और परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के स्तर पर भी मॉनीटिरिंग की जा रही है.
परिवहन विभाग में बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्राथमिकता से काम हो रहा है. यही कारण है कि मार्च के जिस महीने में विभाग पर राजस्व जुटाने का दबाव रहता है उस महीने में भी बजट घोषणाओं को पूरा करने का काम जारी रहा परिवहन आयुक्त के एल स्वामी के स्तर पर हर सप्ताह बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है. परिवहन विभाग में तेजी से हुए काम का फ़ायदा लोगों को मिलने भी लगा है अप्रैल महीने की शुरुआत से ही रोडवेज में कई प्रमुख बजट घोषणाएँ पूरी कर ली गयीं हैं.
कुछ प्रमुख बजट घोषणाएँ जो परिवहन विभाग ने पूरी की हैं
लक्खी मेला के दौरान रोडवेज़ बसों में यात्रियों को किराए में 50 फ़ीसदी की छूट
महिलाओं को सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों में किराए में 50 फ़ीसदी की छूट
कुष्ठ रोगियों को सभी श्रेणियों की बस में निशुल्क यात्रा
स्कूली छात्रों को किराए में छूट को 50 से बढ़ाकर 75 किलोमीटर किया गया
यातायात एमनेस्टी से जुड़ी सभी योजना शुरू की गयीं
OTT वाहनों में TCC की व्यवस्था समाप्त करना
बजट में हुई घोषणाओं को समय पर पूरा करने का मतलब है आम लोगों को समय पर राहत देना जिस तरह से परिवहन विभाग ने बजट एलानों को गम्भीरता से लेकर इन्हें पूरा करने के लिए काम किया है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बाक़ी की घोषणाओं को भी जल्द पूरा किया जाएगा.