डीडवाना : नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही; 220 लीटर स्प्रिट जब्त, सरकारी जमीन पर लगा रखी थी भट्टी

डीडवाना: डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर उपखण्ड में आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने क्षेत्र के गांव उचेरिया में कार्रवाई की गई. आरोपियों ने सरकारी जमीन पर भट्टी लगा रखी थी. 

यहां पर नकली शराब बनाने की पैकिंग सहित मैटरियल भारी मात्रा में बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार गांव उचेरिया की नाड़ी के पास सरकारी भूमि पर झाड़ियों और बबूल के पेड़ों के बीच छुपाई हुई 220 लीटर स्प्रिट, 1000 नकली ढक्कन, 1000 नकली लेबल्स, 825 खाली देशी शराब के पव्वे, 4 ड्रम 4 पानी के कैन जिनमें स्प्रिट भरी हुई थी, बरामद किए गए. आबकारी पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोग खेतों से भाग गए. 

वहीं पुलिस ने शराब बनाने का सारा माल जब्त कर लिया. आबकारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में डीडवाना आबकारी निरीक्षक सुभाष गोदारा, परबतसर निरीक्षक ललित कुमार, प्रहरी अधिकारी सहित जाप्ता मौजूद रहा.