अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, आगामी 24 घंटे में लो प्रेशर दक्षिण पश्चिम राजस्थान व गुजरात की तरफ बढ़ेगा

अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, आगामी 24 घंटे में लो प्रेशर दक्षिण पश्चिम राजस्थान व गुजरात की तरफ बढ़ेगा

जयपुरः अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज और कल  दक्षिणी राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज वेल मार्क लो प्रेशर दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर मौजूद है. आगामी 24 घंटे में लो प्रेशर दक्षिण पश्चिम राजस्थान व गुजरात की तरफ बढ़ेगा. 

इस दौरान वेल मार्क लो प्रेशर डिप्रेशन में तब्दील होगा. ऐसे में इस वेदर सिस्टम से आज और कल 7 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश होगी. उदयपुर व जोधपुर संभाग में होगी भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं 204 एमएम तक अत्यंत भारी (204mm)बारिश होने की भी संभावना है. 

अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. 8-9 सितंबर को जोधपुर संभाग में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.