राजस्थान के किसानों को मिलेंगे सरसों और रागी के बीज, देशभर में वितरण 15 नवंबर से होगा शुरू

राजस्थान के किसानों को मिलेंगे सरसों और रागी के बीज, देशभर में वितरण 15 नवंबर से होगा शुरू

जयपुरः कृषि विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान के किसानों को सरसों और रागी के बीज मिलेंगे. प्रदेश के FRA पेटा होल्डर किसानों को बीज मिलेंगे. रबी 2024-25 में सीड विलेज स्कीम के तहत बीज मिलेंगे. 

देशभर में बीजों का वितरण 15 नवंबर से शुरू होगा. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सचिव कृषि को पत्र लिखा है. FRA पेटा होल्डर किसानों की सूची उपलब्ध करवाने को पत्र लिखा है.