Churu News: रतनगढ़ के बीओबी बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय बैंक प्रशासन में मची हड़कंप

Churu News: रतनगढ़ के बीओबी बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय बैंक प्रशासन में मची हड़कंप

रतनगढ़: रतनगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा में आगजनी की घटना से बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस एवं दमकल भी पहुंची तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बैंक प्रशासन ने कैश एवं लॉकर सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली. 

घटना का कारण आगजनी बताया गया है. घटना 30 सितंबर रात से तीन अक्टूबर के बीच किसी समय की है. मामले के अनुसार 30 सितंबर को हाफ डे के बाद बैंक प्रशासन रात को बैंक के ताले लगाकर बंद कर दिया तथा उसके बाद आज तीन अक्टूबर को मैनेजर सहित कर्मचारी बैंक पहुंचे, तो बैंक के अंदर बिजली उपकरण जले हुए थे तथा चारों तरफ कालिक बिछी हुई थी. 

वहीं एयर कंडीशनर आग से पिघल गए एवं केश काउंटर का शीशा टूट गया. आनन फानन ने बैंक प्रशासन ने लॉकर एवं कैश की सार संभाल की, तो वे सुरक्षित मिले. सूचना पर सब इंस्पेक्टर करतारसिंह एवं एएसआई छगनलाल मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. 

बैंक मैनेजर गुरदीपसिंह सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली उपकरण जलना सामने आया है तथा अन्य नुकसान जांच के बाद ही पता चल पाएगा. घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. आगजनी की सूचना पर कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत के निर्देश पर नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची.