भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ, जयपुर में आयोजित होगा अंत्योदय सेवा शिविर, सीएम कल्याणकारी योजनाओं की देंगे सौगात

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ, जयपुर में आयोजित होगा अंत्योदय सेवा शिविर, सीएम कल्याणकारी योजनाओं की देंगे सौगात

जयपुरः भजनलाल सरकार की आज पहली वर्षगांठ है. ऐसे में जयपुर में आज अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित होगा. दिव्यांगों, विशेष योग्यजनों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, दस्तकारों सहित पात्र व्यक्तियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सीएम सौगात देंगे. 2 हजार दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की जाएगी. 10 हजार विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग और उपकरण का वितरण होगा. 

सीएम दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का शुभारंभ करेंगे. विभिन्न योजनाओं में 2.15 लाख निर्माण श्रमिकों को 247.76 करोड़ रुपए का हस्तांतरण करेंगे. सीएम 5 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रथम किस्त की डीबीटी करेंगे.