नई दिल्ली: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जाएगी. 11.30 बजे पटना के मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में इस बैठक का आयोजन किया जायेगा.
बता दें कि आज नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कि है. साथ ही सम्राट चौधरी (BJP) और विजय सिन्हा (BJP) डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे.
गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश कुमार आरजेड़ी की गठबंधन वाली सरकार में मुख्यमंत्री थे. लेकिन आंतरिक कलह के बीच नीतीश ने यह गठबंधन तोड़ते हुए रविवार सुबह अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को सौंप दिया था.
नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक कल, कल सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, पटना के मुख्य सचिवालय में होगी बैठक #Patna #FirstIndiaNews #BiharPolitics #BiharPoliticalCrisis #NitishKumar @NitishKumar
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2024