भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आजः जायसवाल कर सकते हैं दमदार डेब्यू

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आजः जायसवाल कर सकते हैं दमदार डेब्यू

नई दिल्लीः भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं जहां उसे आज 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज करना हैं. मैच डॉमिनिका के विसंडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा. दो टेस्ट मैचों के अलावा भारत को 3 वनडे 5 टी20 मैच भी खेलने हैं. 

आज शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच के साथ भारत टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करेगा. ऐसे में दोनों ही टीम के लिए खेले जाने वाला मुकाबला अहम रहने वाला हैं. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. 

ऐसे में कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम कमजोर विंडीज का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर सकती है. और अगर भारत वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में सक्षम रहती हैं तो ये भारत के लिए टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में दमदार आगाज होगा. 

जायसवाल पर रहेगी पूरे देश की नजरः
वहीं आज पूरे देश की नजर टीम के प्रदर्शन के साथ साथ भारत के युवा खिलाड़ी जायसवाल पर भी रहेगी. कि कैसा खेलते हैं जायसवाल. क्या कुछ कमाल कर दिखाने में सक्षम रहते हैं क्या अपनी दमदार पारी से दर्शकों का दिल जीतेंगे. ऐसे तमाम सवाल आज जायसवाल को लेकर रहेंगे और ये इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि आईपीएल 16 में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन दमदार रहा हैं. 

भारतीय टेस्ट टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी